विधि व्यवस्था संधारण, सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात परिचालन इत्यादि का जायजा लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों को उपायुक्त ने दिए गए कई आवश्यक दिशा निदेश
सरायकेला :: खतियानी जोहार यात्रा अंतर्गत आगामी सोमबार 30 जनवरी को राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के संभावित जिला भ्रमण कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री अरवा राजकमल ने पुलिस अधीक्षक श्री आनंद प्रकाश एवं सभी वरीय पदाधिकारियों के साथ विभिन्न संभावित कार्यालय स्थल, विभिन्न कार्यालय, संभावित कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। निरिक्षण क्रम मे सर्वप्रथम कुमार विजय प्रताप सिंहदेव राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय, सरायकेला मे विद्यालय परिसर, कक्षा रूम, कंप्यूटर लैब, बायोलॉजी लैब, पार्किंग स्टैंड, किचन शौचालय इत्यादि का निरिक्षण कर विद्यालय परिसर का साफ सफाई सुनिश्चित करने समेत कई आवश्यक दिशा निदेश दिए गए। इसके पश्चात मुख्यमंत्री के संभावित जनसभा कार्यक्रम हेतु भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम का निरीक्षण कर साफ-सफाई, पेयजल एवं चलंत शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा विधि व्यवस्था संधारण एवं सुरक्षा व्यवस्था, यातायात परिचालन इत्यादि के संबंध में बिंदुवार चर्चा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। निरीक्षण क्रम में उपायुक्त ने दुर्गा मंदिर, थाना रोड, जाहिराथान, गाजियाबराज, गम्हरिया, आदित्यपुर अंतर्गत विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था, यातायात परिचालन इत्यादि को लेकर संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । मौक़े पर उपरोक्त के अलावा पुलिस अधीक्षक अभियान श्री पुरुषोत्तम कुमार, उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, जिला परिषद अध्यक्ष श्री सोनाराम बोदरा, पुलिस उपा अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला श्री हरविंदर सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्री राम कृष्णा कुमार, सिविल सर्जन डॉक्टर विजय कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी जिला शिक्षा अधीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चांडिल, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत, प्रखंड विकास पदाधिकारी सरायकेला, अंचलाधिकारी सरायकेला, विधायक प्रतिनिधि सरायकेला विधानसभा श्री सनद आचार्या, कार्यपालक अभियंता विशेष प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग, कार्यपालक अभियंता आर. इ. ओ. तथा अन्य संबंधित विभागीय पदाधिकारी व अन्य उपस्थित रहे।