राज्य संपोषित प्लस टू उवि में एलपीजी सुरक्षा पर कार्यशाला का आयोजन



गम्हरिया। राज्य संपोषित प्लस टू उवि में एलपीजी सुरक्षा पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन एवं केपी इंडेन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यशाला में छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को एलपीजी सुरक्षा के गुर बताए गए। इस अवसर पर केपी इंडेन के प्रोपराइटर केपी सोरेन ने घरेलू गैस सिलेंडर से लगी आग बुझाने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अगर गैस लीकेज से अचानक आग लग जाय तो डिटर्जेंट का घोल से बुझाएं। कहा कि सावधानी ही सुरक्षित जीवन का मूलमंत्र है। घरेलू गैस का इस्तेमाल प्रत्येक घरों में होता है। किंतु कभी कभी लापरवाही की वजह से बड़ी दुर्घटनाओं को लोग आमंत्रण कर बैठते हैं। उन्होंने कहा घरेलू गैसों में इंडेन सबसे सुरक्षित है। कहा कि सावधानी हटने से ही दुर्घटना की आशंका होती है। इस परिस्थिति में तत्काल आपातकालीन फोन नम्बर से डीलर पॉइंट को सूचित करें। क्षेत्र के गैस उपभोक्ताओं को सुरक्षा से लेकर त्वरित डिलेवरी की सुविधा का प्रयास उनकी ओर से किया जाता है। इस अवसर पर गैस का उपयोग, सिलेंडर को सीधा रखने, गैस लीकेज की बदबू आने पर विद्युत एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इस्तेमाल नहीं करने, हेल्पलाइन नम्बर 1906 पर सूचित करने, सिलेंडर के प्रकार एवं उसकी कीमत आदि की जानकारी भी दी गयी। इस अवसर पर पार्षद ममता बेज, विद्यालय के प्राचार्य मिठाई लाल यादव, अनिल कुमार सिंह, पुष्कर सुमन, अश्विनी कुमार, इंदु प्रसाद, भूदेव महतो समेत काफी संख्या में बच्चे एवं अभिभावक उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *