निचितपुर। ईस्ट बसुरिया कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी एस माझी का पदौन्नति पर स्थानांतरण लोदना कोलियरी में किए जाने और ईस्ट बसूरिया कोलियरी में नया परियोजना पदाधिकारी क्यू आई खान के स्वागत को लेकर ईस्ट बसूरिया कोलियारी परिसर में शुक्रवार को विदाई समारोह संग स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।
परियोजना पदाधिकारी क्यू आई खान का स्वागत फूल माला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर किया । क्यू आई खान ने कहा कि ईस्ट बसूरिया कोलियरी में पहले भी सेवा देने का अवसर मिला था।आज फिर से उन्ही कर्मियों के सानिध्य में कार्य करने का अवसर है। आशा है कि पूर्व की तरह इस बार भी सभी कर्मियों का सहयोग मिलेगा व कोलियरी को मिलने वाला लक्ष्य को पूरा करेंगे।
वहीं ईस्ट बसूरिया कोलियरी से पदौन्नति पाकर एस माझी लोदना कोलियरी में उप प्रबंधक का पद ग्रहण करेंगे। एस माझी को उपहार देकर सम्मानित किया गया। एस माझी ने कहा कि ईस्ट बसूरिया कोलियरी में कार्य के दौरान सभी कर्मियों का सहयोग व सम्मान मिला ।
मौके पर सुरक्षा पदाधिकारी कमलाकांत कुमार, वाइ के सिंह, भोला चौहान, रामकिशोर ठाकुर, दुलाल चंद्र बाउरी, मुख्तार अंसारी, प्रदीप कुमार चौबे, गोपाल चंद्र दत्ता, संतोष कुमार सिंह, राजेश चौहान, मो. मुबारक, राम कृपाल सिंह, चंदन कुमार, रीता देवी, बेबी देवी, फूलमती देवी आदि मौजूद थे।