निचितपुर। ईस्ट बसूरिया के बड़की बौआ 7 नंबर बाजार में सोलर एनर्जी संचालित जलमीनार पिछले चार माह से खराब है। स्थानीय लोगों को पानी की समस्या झेलनी पड़ रही है। स्थानीय मुखिया से शिकायत के बाद भी जलमीनार को ठीक नही कराया गया।
सोलर संचालित जलमीनार को ठीक कराने को लेकर जिप सदस्य इस्राफील उर्फ लाला को बताया गया। जिसके बाद इस्राफील उर्फ लाला ने कहा कि जिप क्षेत्र में जितने भी जलमीनार मरम्मती के अभाव में बंद पड़ा है। सभी जलमीनार को गर्मी से पहले ठीक कराया जाएगा। गर्मी में किसी को पानी के लिए भटकना नही पड़ेगा। सोलर संचालित जलमीनार को ठीक कराने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को स्थिति से अवगत कराया जाएगा।
Categories: