धनबाद। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) झारखंड राज्य के सदस्य तथा बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के संयुक्त सचिव शिव बालक पासवान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि हमारी पार्टी सीपीआई(एम) ने पिछले दिनों सुदामडीह वाशरी को चालू करने के सवाल पर एक दिवसीय धरना दिया था तथा वहां के महाप्रबंधक से वार्ता भी हुई थी। हमारी मांग थी कि वह वाशरी अभिलंब चालू किया जाए। आज अखबारों के माध्यम से जानकारी हुई की स्टील कंपनियों के साथ हुई ऑनलाइन प्री -बिड मीटिंग दुग्दा,सुदामडीह,महुदा मधुबन वाशरी को लीज पर देने की तैयारी हो रही है। यह शुभ संकेत है की चालू होने पर स्थानीय लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा। हमारी पार्टी इस वार्ता को सकारात्मक और सराहनीय कदम उठाएं हैं इसे अविलंब अमलीजामा दिया जाए। ऐसा भरोसा हमारी पार्टी, यूनियन करती है।