बेलागंज। स्थानीय थाना पुलिस ने मंगलवार को मारपीट और जानलेवा हमले में नामजद आरोपी बनाईं गई क्षेत्र के अमर विगहा की एक महिला को गिरफ्तार किया है।महिला पर अपने हीं ससुर,सास और देवर के साथ मारपीट और जानलेवा हमला का आरोप है।थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि पिछले सितंबर माह में थाना क्षेत्र के अमर विगहा गांव निवासी जगदीश यादव द्वारा बेटा संजय यादव,बहु उषा देवी,पोता रोहित यादव और अमृत यादव पर मारपीट करने और जानलेवा हमले का आरोप लगाते हुए थाने में एफआईआर दर्ज कराया था। उसी मामले में नामजद आरोपी उषा देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।इस मामले में अभी भी दो लोग फरार चल रहे हैं।
Categories: