बेटे के करतूत को छुपा रहे चंदेल। मुर्दाबाद के नारों के साथ पुतला दहन।
दुर्ग। कोंडागांव जिला मुख्यालय के बस स्टैंड समीप घड़ी चौक पर मुर्दाबाद के नारों के साथ कांग्रेसियों ने फुका नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का पुतला।
आपको बता दें कि नारायण चंदेल के पुत्र पलाश चंदेल पर लगे दो दिन पूर्व बलात्कार के मामले को लेकर कांग्रेसियों ने इल्जाम लगाए है कि अपने पुत्र पर कार्यवाही को लेकर पुलिस एवं युवती पर दबाव बनाया जा रहा है। पलाश चंदेल की गिरफ्तारी के साथ युवती को न्याय दिलाने की बात कही है कांग्रेसियों ने।
Categories: