धनबाद:शनिवार कार्मेल स्कूल धनबाद मे 12वी के छात्राओं के विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्या मारिया कीर्ति द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया, प्राचार्या ने विदाई दी जाने वाली छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की कार्मेल स्कूल के आदर्श नैतिक मूल्य को बनाए रखे एवं अपने जीवन में दिन-प्रतिदिन आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी । 12वीं के विदाई समारोह में कार्मेल छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कक्षा 12 के सभी छात्राओं को विद्यालय की प्रिंसिपल के द्वारा सर्टिफिकेट , मेमंटो एवं क्रॉउन पहनाई गई।जिसमे 12वीं की कक्षाएं मिस सुपर्णा, मिस डार्लिंग , मिस गायत्री सहायक रही। इस मौके पर विद्यालय के प्रांगण को पतंग से इस तरह सजाया गया कि छात्राए भी अपने जीवन में इसी प्रकार ऊंचाई तक पहुंचे। छात्राओं का विदाई समारोह के पश्चात सभी छात्राओं का शिक्षकों के साथ सामूहिक तस्वीर भी किया गया। इस कार्यक्रम को सफल एवं संपन्न कराने में कक्षा 12वीं की छात्राएं एवं उनकी शिक्षिकाएं मिस पल्लवी, मिस अनुराधा एवं मिस बबीता की अहम भूमिका रही। मौके पर विद्यालय के वाइस प्रिंसिपल सिस्टर दिशा, को ऑर्डिनेटर सिस्टर श्रेया, सिस्टर मोनिका एवं विद्यालय की अन्य शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी गण उपस्थित थेl