धनबाद / कतरास। झारखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव रणविजय सिंह ने बाघमारा के विभिन्न मुद्दो को लेकर धनबाद उपायुक्त से मुलाकात किये।रणविजय सिंह ने उपायुक्त से कहा बाघमारा के विभिन्न छेत्रो में गर्मी अपना बिकराल रूप दिखा रहा है। बढ़ते गर्मी को देखते हुए बाघमारा में पानी की समस्या का समाधान करने की बात कही बाघमारा में पानी का काफी दिक्कत है।
एवं पूरे भारत मे बढ़ते हुए कोरोना को लेकर कोविद वैक्सीनेशन सेंटर बढ़ाने की बात कही तथा
सिनीडीह निवासी शंकर ग्याली जो बहुत गरीब तबके के लोग है जिनकी मृत्यु सांप काटने से हो गई थी अभी तक उनके परिवार को कोई भी सरकार के तरफ से आर्थिक सहयोग नही मिला। इस पर उपायुक्त महदोय ने जल्द ही सभी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिए।
Categories: