कुर्मी समाज द्वारा फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

सरायकेला ::खरसावां प्रखंड के सांडेबुरु गांव स्थित खेलकूद मैदान पर शुक्रवार को कुर्मी समाज द्वारा एकदिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित की गई । जिसमे क्षेत्र के विभिन्न टीमों ने हिस्सा लिया एवम इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच रोलाडीह और तुड़ियांन के बीच खेला गया,जिसमें रोलाडीह का टीम विजेता और तुड़ियांन उपविजेता बनी। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद स्थानीय विधायक प्रतिनिधि मांगीलाल महतो एवं क्षेत्र के चिकित्सक डॉ जगदीश प्रसाद महतो डॉ सदानंद महतो तथा दिनेश कुमार महतो सुबोध चंद्र महतो लालचंद महतो विश्वजीत महतो संदीप महतो शेखर महतो गौतम महतो कार्तिकेश्वर महतो दिज कुमार महतो राजेश महतो रामविलास महतो सत्यजीत महतो चतुर्भुज महतो सुभाष महतो आदि गणमान्यों द्वारा टूर्नामेंट के प्रथम पुरस्कार रोलाडीह टीम को 21000/रु द्वितीय पुरस्कार तुड़ियान टीम को 15000/रु तृतीय पुरस्कार कदमडीहा टीम को 8000/रु चतुर्थ पुरस्कार टांगरानी टीम को 4000/ रु पंचम पुरस्कार सीनी कृष्णपुर टीम को 4000/रु छट्टा पुरस्कार भजपुर टीम को 4000/ रु नगद राशि से पुरस्कृत किया गया। मौके सैकड़ों की संख्या में खेल प्रेमी एवम ग्रामीण मौजूद रहे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *