देशभक्ति पर आधारित नृत्य संगीत पर विद्यार्थियों ने दी अपनी प्रस्तुति
सरिया (गिरिडीह) शनिवार को सरिया कॉलेज बहुउद्देशीय भवन मे हिंदी विभाग की ओर से देश भक्ति पर आधारित नृत्य व संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य डॉ संतोष कुमार लाल व अन्य शिक्षको ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की।
कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने देशभक्ति पर आधारित कई बेहतरीन गीत को पेश किया । वही देश भक्ति गीत पर भी छात्र छात्राओं ने अपनी नृत्य प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग के प्रो प्रमोद कुमार ने की। निर्णायक के रूप में प्रो आरके मिश्रा व प्रो ललिता यादव ने अपनी भूमिका निभाई। विजेता प्रतिभागियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो अरुण कुमार, प्रो रघुनंदन हजाम प्रो कार्तिक प्रसाद यादव ,प्रो आशीष कुमार सिंह का सराहनीय योगदान रहा।
इस प्रतियोगिता में रोशनी कुमारी, खुशी कुमारी ,करिश्मा कुमारी ,लक्ष्मी कुमारी, नेहा कुमारी ,अमृता सरकार, रीतू कुमारी,मालती कुमारी, विकास पासवान समेत कई विद्यार्थियों ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम में रानी कुमारी, काजल कुमारी पूजा कुमारी, मुस्कान खातून, शरीफा खातून,मुस्तरत, निशा, गुड़िया ,किरण, अमित पासवान समेत संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।