रांची। आदिवासी अधिकार मंच और दलित शोषण मुक्ति मंच, झारखंड राज्य किसान सभा और अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के साथ मिलकर भाजपा राज में संविधान व लोकतंत्र पर व आदिवासियों, दलितों अल्पसंख्यकों व किसानों पर किये जा रहे हमले के खिलाफ और वनभूमि पट्टा देने सहित जमीन, भोजन,व रोजगार से जुडे मुद्दों को को लेकर राजभवन में अभियान चलायेंगे । इसका समापन 28 फरवरी 2023 को राजभवन के समक्ष विशाल प्रदर्शन के रूप में में होगा । यह घोषणा आज आदिवासी अधिकार मंच के राज्य सचिव प्रफुल्ल लिंडा कोषाध्यक्ष सुखनाथ लोहरा और दलित शोषण मुक्ति मंच के राज्याध्यक्ष, राष्ट्रीय सचिव शिवबालक पासवान ने सफदर हाशमी सभागार मेन रोड, रांची में आयोजित संयुक्त प्रेस वार्त्ता में की।
उन्होंने आगे कहा कि प्रदर्शन के माध्यम से आदिवासियों, के अलावे अन्य परंपरागत वन निवासियों -विशेषकर दलितों को वनभूमि का पट्टा देने- गैरमरूआ जमीन पर वसे गरीबों को जमीन बंदोबस्त करने गैरमजूरुआ जमीन का लगान रसीद निर्गत करने , जमीन के आन लाइन रिकार्ड -पंजी !! खतियान, लगान रसीद आदि में व्याप्त भारी गड़बड़ियों व अशुद्धियों को पंचायत स्तर पर कैम्प कराकर निराकरण करने एसटी, एससी, ओबीसी , बैकलॉग सहित सभी रिक्त पदों पर अविलंब बहाली करने, निजी क्षेत्र में आरक्षण लागू करने सहित अन्य मांगे की जायेगी ।
प्रेस वार्ता में प्रकाश टोप्पो, गौर सोरेन, रोजेन सोरेन ,दिनेश रविदास भी उपस्थित थे