अमर जगदेव प्रसाद के जन्म शताब्दी समारोह में हजारों की संख्या में जुटेंगे लोग-विनय कुशवाहा

गया।गुरारू ‌राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता विनय कुशवाहा ने कहा कि1 फरवरी पटना के बापू सभागार में राष्ट्रीय जनता दल के तत्वाधान में अमर शहीद जगदेव प्रसाद जी का जन्म शताब्दी समारोह मनाया जाएगा।जन्म शताब्दी समारोह का उद्घाटन बिहार के डिप्टी सीएम श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी करेंगे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार गन्ना उद्योग मंत्री श्री आलोक मेहता करेंगे।
इस कार्यक्रम की व्यापक तैयारी हेतु गया जिला के 24 प्रखंड में जनसंपर्क अभियान चलाकर एवं बैठक कर आम जनता को 1 फरवरी को पटना के बापू सभागार में चलने का आह्वान किया जा रहा है। इसके साथ ही साथ इसकी व्यापक तैयारी के लिए जिला स्तर का बैठक गया के गांधी मंडप में 21 फरवरी 2023 को दिन 12:00 बजे रखा गया है। इस सिलसिले में आज गुरारू प्रखंड के वर्मा गांव में बैठक रखा गया इस बैठक में कई जनप्रतिनिधि के साथ समाज के विभिन्न वर्गों के लोग उपस्थित हुए हैं इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विनय कुशवाहा ने कहा कि जगदेव बाबू गरीबों शोषित दलित पिछड़ों के आवाज थे उन्होंने गरीबों को जुबान दिया इसलिए इनकी जन्म शताब्दी समारोह में हजारों की संख्या में लोग गया से पटना के लिए 1 फरवरी को निकलेंगे।
इस बैठक की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया महेश मांझी ने किया बैठक में मुख्य रूप से राजद के वरिष्ठ नेता राजेंद्र प्रसाद वर्मा, अजय कुमार वर्मा, बबन भारती, युवा राजद नेता पवन कुमार वर्मा,
महानंद कुशवाहा, संजय कुशवाहा, मनोज चंद्रवंशी, धर्मेंद्र चंद्रवंशी, अशोक कुशवाहा, भोला ठाकुर लक्ष्मण प्रसाद सहित काफी संख्या में लोग शामिल हुए हैं।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *