चंदौती थाना ने शराबी को किया गिरफतार,भेजा गया जैल

गया।जिला पुलिस के द्वारा चंदोती थाना अंतर्गत वहां पर तैनात डायल 112 की टीम अपने क्षेत्र में गश्ती कर रही थी उसी दौरान कोई अनजान व्यक्ति ने डायल 112 से संपर्क किया और बताया कि एक व्यक्ति शराब पीकर गाली गलौज कर रहा है तो इरभी एक की टीम घटनास्थल पर पहुंची तो एक व्यक्ति नशे की हालत में पकड़ा गया जिसका नाम जितेंद्र कुमार चौधरी पिता कामेश्वर चौधरी बहादुरपुर बीघा कॉलोनी थाना चंदौती का रहने वाला है किसे चुनौती थाने को सुपुर्द कर दिया गया जहां ब्रेथ एनालाइजर से जांच किए जाने पर कर्म से 101्4 एमजी/200 एम एल शराब पीने की पुष्टि हुई है इस संदर्भ में चंदौती थाने में कांड संख्या 40 बटा 2023 37 बिहार मध्य निषेध उल्लंघन एवं संशोधन अधिनियम 2022 में दर्ज किया गया एवं अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पर कानूनी कार्रवाई हेतु प्रस्तुत किया जा रहा है

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *