मजदुर हित में बंद खदान चालू करे प्रबंधक – शिव बालक पासवन

झरिया। झारखण्ड सीटू राज्य कमेटी के सदस्य तथा बिहार कोलयरी कामगार यूनियन के संयुक्त सचिव शिवबालक पासवान ने इ जे एरिया (भौरा)दक्षिण कोलियरी 35 नंबर खदान का निरीक्षण किया और मजदूरों से चर्चा किया मजदूरों ने स्पष्ट रूप से कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन जो अभी इंक्लाइंड माइंस है इसके बगल में एक नया खदान बनाने के लिए सिराना और पूजा किया इस खदान को चालू करने से अच्छी क्वालिटी की कोयला तथा माइंस को 15 साल चलाया जा सकता है लेकिन प्रबंधन एक साजिश के तहत खदान को बंद करना यह एक गैर संवैधानिक कार्य है। मजदूरों ने ऐसा बताया,
33 नंबर खदान में लगभग 200 मजदूर है जिन्हें अलग-अलग जगहों पर भेजकर कार्य लिया जाता है।
पासवान ने मजदूरों से कहा कि यह प्रबंधन के लापरवाही के कारण यह खदान बंद करना चाहते हैं जबकि इजे एरिया प्रबंधन से वार्ता के दरमियान उन्होंने कहा था कि कोई भी खदान बंद नहीं होगा यहां तक अमलाबाद चालू करने पर भी चर्चा किया गया था और कई खदानों के सवाल पर भी चर्चा किया गया था तो फिर क्यों इस खदान को बंद करने की प्रबंधन कोशिश कर रही है इसीलिए प्रबंधन से मांग है कि समय रहते हुए जो खदान चालू करने की बात आपने कही थी और उद्घाटन किया था उसे अविलंब चालू किया जाए और मजदूरों को इस कार्य में लगाकर उत्पादन की प्रक्रिया शुरू किया जाए.

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *