निचितपुर। ईस्ट बसूरिया के बौआ कला दक्षिण पंचायत अंतर्गत धोबिकुल्ही में जग्गू रजक का घर का छज्जा हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा कोयला उत्खनन के दौरान की गई हेवी ब्लास्टिंग के कारण गिर गया। पहले भी कई घरों में दरार पड़ चुका है।जग्गू रजक के घर का छज्जा गिरने के बाद स्थानीय लोग उग्र हो गए और बौआ कला दक्षिण की मुखिया आरती देवी के साथ गोन्दुडीह कोलियरी पहुंचे और परियोजना पदाधिकारी टी पासवान के सामने अपनी समस्या रखी।
आरती देवी ने ग्रामीणों को अविलंब सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने की मांग रखी। जिसके जबाब में टी पासवान ने आश्वस्त किया कि मजिस्ट्रेट व एसडीएम के देखरेख में भुली में जगह देखकर जल्द ही भूमि आवंटित कर दिया जाएगा। जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए।
वहीं जिला परिषद सदस्य इस्राफील उर्फ लाला ने जग्गू रजक के घर का छज्जा गिरने की घटना पर रोष जताया और कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन लापरवाही कर रही है और आम जनता मरने की स्थिति में पहुंच गया है। लाला ने स्थानीय बिधायक व सांसद के कार्यशैली को लेकर कहा कि वोट के समय जनता ही याद आती है और उसके बाद जनता जिये या मरे कोई फर्क नही पड़ता। इस हालात को बदलना होगा।
इस्राफील उर्फ लाला ने कहा कि जल्द ही इस विषय को लेकर बीसीसीएल के उच्च अधिकारियों से वार्ता की जाएगी और धोबिकुल्ही के लोगों के विस्थापन अविलंब हो इसका प्रयास किया जाएगा। इस दौरान अगर कोई घटना होती है तो इसका जिम्मेवार बीसीसीएल प्रबंधक होगी।