बलियापुर : बलियापुर प्रखंड के पहाड़पुर गांव में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी खेलाचंडी का मेला का आयोजन किया गया। मेला में अहले सुबह से ही हजारों लोगों ने बड़ा बिरजू तालाब का मिट्टी खोदकर फेका गया। ये मान्यता है की कोई भी चर्म रोग या अन्य रोग होने पर मिट्टी फेंकने की मनौती करने से वह बीमारी ठीक हो जाती है। फिर पहाड़ी पर स्थित मां खेलाचंडी की श्रद्धालुओ द्वारा पूजा किया गया। पूजा में सिंदुर, अगरबत्ती, बतासा, नारियल, मिट्टी का घोड़ा, कबूतर आदि चढ़ाने का रिवाज है। ऐसी मान्यता है की जो बच्चा नहीं चलता है या देर से चलता है तो मिट्टी का घोड़ा चढ़ाने से बच्चा जल्दी चलता है। आज के कार्यक्रम में झारखंडी नटुआ नृत्य का आयोजन करके दर्शकों को मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर प्रखंड उप प्रमुख आशा देवी महतो ने कहा कि हमारे आदि पुरखों ने हजारों हजार सालों तक जल, जंगल और जमीन के संघर्ष तथा अपनी भाषा,संस्कृति और सभ्यता को बचाए रखने के लिए लगातार संघर्ष किए है। आज पुरखों द्वारा मिला विरासत का एक वास्तविक भाग पहाड़पुर ग्राम में खेलाचंडी मेला के रूप में देख रहे है। खेलाचंडी मेला का आरंभ कब और कैसे। तो खेलाचंडी मेला पीढ़ी दर पीढ़ी आदि पुरखो से होते चला आ रहा है। इस पूजा के विधि-वयवस्था ग्रामवासी मिलजुल कर क्या करते हैं। मेला में नाटुआ नाच का शुरुआत हरि कीस्टो महतो, मुकुरु प्रसाद महतो, रखो हरी महतो, नारायण महतो, अर्जुन महतो, भूपति महतो, सूजन महतो, सिदाम महतो एवं समस्त ग्रामवासी योगदान देते हैं । मेला के नटवा नाच में भाग लेने अगल-बगल के गांव से भी नटवा नाच के कलाकार भाग लेने आते हैं। जिसमें ढाक, ढोल, बाटा, बांसुरी के कलाकार सहयोग देते हैं। आज खेलाचंडी मेला बहुत बड़ा विशाल रूप ले लिया है । मेला में सम्मिलित होने श्रद्धालु माटी काटने माटी फेंकने दूर-दूर से आते हैं। मेला में जरूरतमंद लोहा का सामान मिट्टी का सामान बच्चों का खिलौना और घर के छोटे बड़े समस्त उपयोगी वस्तु बेचने के लिए दुकानदार दुकान लगाया करता है। मेला को सफल बनाने में विधायक इंद्रजीत महतो का सहयोग हमेशा ही रहा है। आज के कार्यक्रम में मुखिया दिलीप महतो, पंसस दिवाकर महतो, प्रशांत महतो, हीरू चरण महतो, शत्रुघ्न महतो, सूजन महतो, प्रदीप महतो, गोलोक महतो, महावीर महतो, निरंजन महतो, सिदाम महतो, अनिल महतो, दुर्गा महतो, पंचानन महतो, बाजू महतो, मनोहर महतो, अर्जुन महतो, संजय महतो, सीताराम महतो, स्वपन कुमार महतो, त्रिलोचन महतो, मनोज महतो, मकरू महतो, नारायण महतो, धीरेन महतो, उमेश महतो आदि उपस्थित थे।