गया। पुलिस के द्वारा जिले में अवैध में मवैसी माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक गया को गुप्त सूचना मिलाकर फतेहपुर एवं वजीरगंज मार्ग में से एक ट्रक से लादकर मवेशियों को ले जाया जा रहा है इसकी सूचना को सत्यापन आवश्यक कार्य हेतु फतेहपुर थाने को निर्देशित किया गया जिस पर फतेहपुर थाना पुलिस के द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए एक ट्रक में विषयों के साथ पकड़ा गया जिसका गाड़ी नंबर बीआर 01 जीसी 2186 एवं मवेशियों की संख्या 35 है।चालक अफजल हुसैन उम्र 35 वर्ष पिता जान मोहम्मद खलील पुरा थाना फुलवारी शरीफ पटना बिहार का रहने वाला है इस संबंध में फतेहपुर थाना कांड संख्या 46 /2023 दिनांक 17 .1. 2023 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है और इस समूह में संलिप्त अपराधियों के लिए छापामारी की जा रही है।