संवादाता तुषार शुक्ला
लखीमपुर। यातायात पुलिस परियोजना के तहत स्थानीय हीरालाल धर्मशाला चौराहे पर डायल 112 कैंप में एआरटीओ सहित 12 यातायात पुलिसकर्मी को जेसीआई लखीमपुर संकल्प की टीम के द्वारा सम्मानित किया गया ।
उपरोक्त कार्यक्रम में एआरटीओ रमेश चंद चौबे, सी.ओ.सिटी. सुबोध जायसवाल, टी.एस.आई. जेपी यादव व अन्य यातायात पुलिसकर्मियों को संस्था की ओर से प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करने के साथ सामूहिक सैल्यूट भी किया गया।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में ए.आर.टी.ओ. श्री रमेशचंद्र चौबे ने बताया कि यातायात सप्ताह के दौरान इस अभियान में जे.सी.आई. लखीमपुर संकल्प द्वारा की गई पहल सराहनीय है।
कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत में संस्था की निवर्तमान संस्थापक अध्यक्ष रूपाली शुक्ला ने संस्था का परिचय देते हुए बताया कि पिछले कई वर्षों से हमारे रोजमर्रा के जीवन को आसान बनाने वाले सरकारी कर्मचारियों के लिए हम सभी के मन में अत्यधिक सम्मान है। संस्था अध्यक्ष बबिता बरनवाल, सचिव सांची माथुर, कोषाध्यक्ष माला शास्त्री सहित कार्यक्रम निदेशक पूनम यादव, महजबीन, उमा पितरिया, कीर्ति गुप्ता, मंजू मनार, सुनीता दीक्षित, सुनीता शुक्ला, मोनी पांडेय, रानी तिवारी, अनुज शुक्ला आदि सदस्य मौजूद रहे ।