संवाददाता तुषार शुक्ला
लखीमपुर-खीरी।उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री फ़ार्मर विधायक हाज़ी डॉ.आर.ऐ.उस्मानी जी के समाजवादी पार्टी में पुनः शामिल होने पर आज लखीमपुर खीरी में समाजवादी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने सौजन्य चौराहा से लेकर लोहिया भवन समाजवादी पार्टी कार्यालय तक जुलूस के साथ ज़ोरदार स्वागत किया।
गत दो दिन पहले ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.अखिलेश यादव जी ने पूर्व मंत्री हाज़ी डॉ.आर.ऐ.उस्मानी जी को पुनः समाजवादी पार्टी में सदस्यता दिलाई थी।आज प्रथम जनपद आगमन पर पूर्व मंत्री जी के स्वागत में समाजवादी पार्टी के ज़िलाध्यक्ष श्री रामपाल यादव जी,समाजवादी पार्टी कार्यकारिणी सदस्य श्री अंसार महलूद ज़िला मंत्री,रिज़वान उस्मानी एडवोकेट पूर्व छात्र संघ नेता वाईडीसी,चसमुद्दीन अंसारी ज़िला सचिव,अब्दुल मन्नान उस्मानी,फ़ैसल खान नगर,नि.रियाज़ुल्ला खान लोहिया वाहिनी ज़िलाध्यक्ष,अनस क़ुरैशी,मोहम्मद ख़बीरूल हक़ उस्मानी,वसीम ग़ाज़ी,टाइगर खान,ज़ुबैर खान प्रधान रसूलपुर,ठाकुर ब्रजेश सिंह,जेपी सिंह कुशवाहा,इसराइल उस्मानी,ज़की उस्मानी,ज़ाहिद अली एडवोकेट मीडिया प्रभारी,ज़िशान सिद्दीक़ी,महताब आलम श्रीनगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा,ज़ुबैर अहमद,यूसुफ़ अली ईदरिसी,सलाउद्दीन हाफ़िज़ी,असलम सलमानी,रामबदन शर्मा,जयप्रकाश मिश्रा,सीबा शाकिब,अताउननिशा,सन्नो,रुही सक्सेना,नजमा खान,हुस्ना,नाज़िम अली,जावेद अली,आफ़ताब आलम,सुभाष मौर्य,सलमान सलमानी,प्रणव सिंह,ब्रजेश दीक्षित,अतीश अवस्थी,सुरेश राज़,बिजेंद्र राठौर एडवोकेट,अजय राज़,विनीत यादव,ओमकर यादव,शाह आलम,रमेश गौतम,दिलीप विस्वकर्मा,महादेव मौर्य आदि सैकड़ों लोगों ने माला पहना कर पूर्व मंत्री हाज़ी डॉ.आर.ऐ.उस्मानी का ज़ोरदार स्वागत किया।
डॉ.आर.ऐ.उस्मानी के पहुँचने पर समाजवादी पार्टी कार्यालय जय समाजवाद जय अखिलेश के नारों से गूंजा।
पूर्व मंत्री डॉ.आर.ऐ.उस्मानी जी के पार्टी में शामिल होने पर मीडिया के साथियों के जवाब को देते हुए पूर्व मंत्री डॉ.आर.ऐ.उस्मानी ने कहा जनपद लखीमपुर खीरी कृषि प्रधान ज़िला है मेरा संघर्ष किसानो का गन्ना का बकाया पेमेंट दिलाना जिन फैक्टरियों ने अभी तक बकाया नही दिया है बहुत उनके ख़िलाफ़ कल समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकताओं के साथ एसडीएम को सम्बंधित ज्ञापन दूँगा।समाजवादी पार्टी ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो किसानो,नौजवानो,मज़दूरों,महिलाओं,बेरोज़गारों के हक़ की लड़ाई लड़ती है।