संवाददाता तुषार शुक्ला
खीरी। पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा द्वारा पुलिस लाइन्स सभागार कक्ष में पत्रकार बंधुओं के साथ प्रेस वार्ता की गई व प्रेस वार्ता में पुलिस की प्राथमिकता के बारे में बताया गया। जिसमें पुलिस फीडबैक सिस्टम में सुधार किया जायेगा, महिला संबंधी अपराधों को गंभीरता से लिया जाएगा व पुलिस ऑफिस में एक रजिस्टर बनाया जायगा जिसमें फरियादियों की फरियाद को सुना जायेगा व महिलाओं संबंधित शिकायतों को वरीयता दी जाएगी,ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार किया जाएगा व दोपहिया वाहन पर हेलमेट लगाने के लिए जागरूक अभियान चलाया जा रहा है,पीआरवी के रेस्पोनंस टाइम में सुधार किया जाएगा,व्यापारियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान दिया जाएगा,बैंक अधिकारियों से संवाद कर सुरक्षा संबंधित पूछताछ की जाएगी,पुलिस कर्मियों के कल्याण हेतु विशेष डेस्क की स्थापना किया जाएगा जिससे पुलिस कर्मी अच्छी तरह मनोबल से काम करें, दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को चिन्हित किया जाएगा व बॉर्डर पर संगठन चैकिंग अभियान चलाकर अवैध, अनैतिक गतिविधियों पर रोक लगाई जाएगी।