धनबाद : जिला उत्पाद विभाग ने गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बलियापुर रोड स्थित अमृत आर्मी किराना स्टोर में सोमवार की दोपहर छापामारी कर अवैध अंग्रेजी नकली शराब जब्त किया। मौके पर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
उत्पाद विभाग की ओर से बताया गया कि गोविंदपुर अंतर्गत किराना स्टोर में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। जहां अरुणाचल प्रदेश में बिक्री के लिए बनाए गए अंग्रेजी नकली शराब की 50 बोतल के साथ दुकानदार अमरनाथ अग्रहरि नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर धनबाद लाया गया है। अवैध शराब बिक्री मामले में गिरफ्तार आरोपी को जेल भेजा जाएगा।
Categories: