गया। श्रद्धेय शरद यादव के याद मे आज डेल्हा खरखुरा रोड मे श्री शरद यादव क्रिकेट टूर्नामेन्ट के तत्वाधान मे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है। इस आयोजन मे मुख्य रूप से गया शहर मे नवनिर्वाचित मेयर गणेश पासवान उपस्थित रहे हैं। इसमें मेयर ने कहाँ की श्रद्धेय शरद यादव लोकतंत्र के एक मज़बूत योद्धा थे जिन्होंने देश मे हर वक्त समाजबाद और लोकतंत्रबाद का झंडा को देश के सर्वोच्च सदन लोकसभा और राज्यसभा मे मज़बूत किया है। श्रद्धेय शरद यादव ने कभी भी नैतिक मूल्यों से समझौता नहीं किया है, इस कार्यक्रम के आयोजन कर्ता राहुल रंजन कहाँ की मुझे श्रद्धेय शरद यादव जी के काफी करीब रहने का मौका मिला है उनसे हमने यही सीखा की राजनीति शुद्ध वचारो से होना चाहिए राजनीति मे कभी किसी भी परिस्थिति मे किसी के प्रति वैमानी, देवेश, घृणा, तृष्णा, अमर्यादित भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए शरद जी हमेसा कहते थे वोट हमारी बहुत बड़ी ताकत है लोकतंत्र मे शरद यादव जी कभी भी गुंडा – मवाली-लुटेरा जो राजनीति मे प्रश्रय लेते है उन्हें कभी भी शरद यादव जी पसंद नहीं करते थे कभी भी गुंडा प्रवीरती के लोगो को अपने आस पास भी फटकने नहीं देते थे शरद यादव जी। शरद यादव का ईमान और इरादा बहुत मज़बूत था। राहुल रंजन ने घोषना किया की श्रद्धेय शरद यादव के नाम से गया जिला मे एक चौक या सड़क का बहुत जल्द नामकरण करवाएंगे और शरद यादव का एक प्रतिमा भी शहर मे लगाई जाएगी जहाँ हमारे आने वाले भविष्य के युवा राजनितिक जीवन मे ईमानदारी – नैतिकता – लोकतात्रिक मूल्यों मे भरोसा उनके प्रतिमा को देख कर ले सके।इस कार्यक्रम मे विशेष रूप से मौजूद रहे सुशील कुमार, आदर्श कुमार, प्रवीण रंजन , संटू कुमार, सचिन कुमार एवं कई अन्य सैकड़ो साथी जो श्रद्धेय शरद यादव जी से अत्यंत प्रेम करते है। त्तपश्चात क्रिकेट टूर्नामेंट का हमेसा के लिए नामकरण शरद यादव क्रिकेट टूर्नामेंट मगध कर दिया गया इसके अध्यक्ष राहुल रंजन ने इसकी घोषणा किया है।