धनबाद। द राइट ट्रेक अकैडमी धनबाद की ताइक्वांडो खिलाड़ी पूर्वी भाटिया को ताइक्वांडो ब्लैक बेल्ट सर्टिफिकेट साउथ कोरिया से प्राप्त हुआ है जो कि धनबाद जिला तथा झारखंड राज्य के लिए गौरव की बात है जिसके लिए द राइट ट्रैक के चेयरमैन तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता भानु खत्री द राइट ट्रैक के कोच विशाल कुमार पंडित, आकाश विश्वकर्मा द राइट ट्रैक के संरक्षक तथा भाजपा महिला मोर्चा कोषाध्यक्ष रमा सिन्हा द राइट ट्रेक के संरक्षक तथा भाजपा के वरिष्ठ युवा नेता रमेश पांडे झारखंड ताइक्वांडो संघ के महासचिव संजय शर्मा तथा संयुक्त सचिव सुमिर शर्मा धनबाद जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव लक्ष्मीकांत सिन्हा झारखंड ताइक्वांडो संघ के रेफरी चीफ अमर बावरी, विजय विश्वकर्मा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी यमुना कुमार पासवान आदि ने पूर्वी को बधाई दी।