धनबाद। 15 जनवरी धनबाद गोल्फ ग्राउंड मैं सर्वधर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम का भव्य आयोनान किया गया। 121 जोड़े ने अपने डालने धार्मिक रीति रिवाजों से विवाह किया।उक्त मौके पर नारी शक्ति जन सुविधा केंद्र की केंद्रीय अध्यक्ष लक्ष्मी देवी ने सर्वधर्म विवाह कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रदीप सिंह व उनकी पत्नी को साल ओढाकर कर सम्मान सम्मानित किया व आयोजन की सफलता के लिए बधाई दी। वही लक्ष्मी देवी ने नव दंपतियों को आशीर्वाद दिया व सुखद वैवाहिक जीवन की शुभकामना दी।
Categories: