गया- आज गया स्टेशन टिकट काउंटर के नजदीक बढ़ती ठंड को देखते हुए नेशनल ह्यूमन राइट्स एंड पब्लिक वेलफेयर ट्रस्ट के बैनर तले संस्था के सदस्यों और पदाधिकारियों के द्वारा गरीब रिक्शा चालक, ठेला चालक सहित रेलवे के कुलियों बीच लगभग 400 निःशुल्क कम्बल का वितरण किया गया है।
इस मौके पर संस्था के मुख्य सचिव गणेश सिंह ने तमाम प्रदेश वासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दिये और उन्होंने बताया कि निःशुल्क कम्बल वितरण पिछले 4 साल से करते आ रहे है और आगे भी निरंतर जारी रहेगी। इस दौरान रेलवे पुलिस भी सहयोग करते दिखी है।
वहीं इस कार्यक्रम में गुंजा कुमारी, स्वाति बर्णवाल, सुषमा कुमारी, सरिता देवी, पंकज कुमार, बॉबी राज, दिलीप बर्णवाल, शेखर कुमार, वैभव सोनी, शम्भू कुमार सहित कई गण्यमान्य मौजूद रहे है