बेरमो संवाददाता/ राजेश मिश्रा
बेरमो* बेरमो के लोकप्रिय विधायक कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह के द्वारा अनुशंसा की गई योजनाओं का बेरमो प्रखंड के अंतर्गत पीडब्ल्यूडी रोड से अमलो तक (4622824)छीयालिश लाख बाइस हजार आठ सौ चौतीस रुपया पथ मरम्मती का कार्य प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से महागठबंधन के साथियों नप उपाध्यक्ष व वार्ड पार्षद प्रतिनिधियों के संग मिलकर शुभ शिलान्यास किया गया
Categories: