गया: भाजपा युवा नेता सह जिलाध्यक्ष महीला विकास मंच गया आकाश प्रियदर्शी पर बीते महीने पहले हुए मानपुर के जनकपुर मुहौले में गांधी नगर के अपराधियों के दौरा जान लेवा हमला किया गया था जिसमे उनका दैहना पैर फ्रैक्चर हो गया था! अपराधी 3 की संख्या में थे और स्पोर्ट्स बाइक से हथियार और पिस्टल के साथ जान मारने की नियत से उन पर हमला किया था ! बता दे की आकाश जी गया शहर के नामी युवा समाजसेवक है और समाजसेवा में अपना अहम भूमिका निभाने के लिए औरंगाबाद, रांची,गया जैसे शहर मे सम्मानित भी हो चूके है! गया के मुफ्फसिल थाना मे आकाश प्रियदर्शी जी के द्वारा केस भी दर्ज करवाया गया था और पुलिस के हवाले से ये विश्वास दिलवाया गया था की जल्द से जल्द अपराधियों को गिरिफ्तार कर लिया जायेगा परन्तु aj कई दिन बीत जाने के बाद भी अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। अकाश जी पर इन सभी बिंदियों पर पूछे जाने पर उन्होंने ने बताया की पुलिस पर उन्हें पूरा भरोसा है जल्द से जल्द अपराधी की गिरफ्तारी की उम्मीद करता हूं।