पशुधन विकास योजना के तहत 50 लाभुकों के बीच बतख के चुजे का किया वितरण

बेंगाबाद प्रखंड मुख्यालय परिसर में गुरुवार को पशुधन विकास योजना के तहत 50 लाभुकों के बीच बतख के चूजे का वितरण किया गया। मौके पर मुख्य रुप से उपस्थित गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद  बीडीओ  मो कयूम  अंसारी , बेंगाबाद उप प्रमुख सबा अंजुम  , बीसुत्री अध्यक्ष नुनूराम किस्कू उर्फ टाईगर , एमों मुजफ्फर  अली ,  चपुआडीह मुखिया मो शमीम , ताराजोरी मुखिया प्रतिनिधि  रमेश वेसरा , एनामुल हक , पसस मो मिनसर ,  फकरूदीन अंसारी , अब्दुल गनी उर्फ टिंकु ,  सुरेन्द्र  लाल,   कल्यान विभाग के अनिता कुमारी ,  अब्दुल  वाहिद खान आदि मौजूद थे ।  इस मौके पर विधायक श्री अहमद ने कहा कि अनुसूचित जाति जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए झारखंड सरकार पशुधन विकास योजना के तहत बतख का चूजा देकर उन्हें रोजगार के लिए प्रेरित कर रही है ।कहा लोग जागरूक हों तथा पशुधन विकास योजना से लाभ उठाएं तथा रोजगार कर आत्मनिर्भर बने कहा कि बतख पालन कर महिलाएं स्वयं आत्मनिर्भर बने तथा समाज को प्रेरित करें ।इस दौरान उन्होंने पशुधन विकास योजना के तहत 25 पंचायत के अंतर्गत 50 लाभुकों को बीच बतख चूजे का वितरण किया।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *