जल सत्याग्रह करने शारदा नदी पर पहुंचे किसान सीडीओ लखीमपुर को सौंपा ज्ञापन

संवाददाता तुषार शुक्ला

पलिया शहर में स्थित चीनी मिल के क्रियाकलापों से आक्रोशित किसान बुधवार को शारदा तटबंध पर पहुंचकर जल सत्याग्रह करने पहुंचे जल सत्याग्रह को लेकर काफी संख्या में किसान नदी के आसपास रुके हुए थे इस दौरान किसानों ने सत्याग्रह स्थान को चिन्हित किया ,किसानों ने जल सत्याग्रह के दौरान होने वाली किसी भी प्रकार की दुर्घटना पर प्रशासन को जिम्मेदार ठहराने का ऐलान भी किया था
15 जनवरी को आयोजित महापंचायत भी निर्धारित हो चुकी है और इस दौरान विभिन्न किसान संगठन इस सत्याग्रह में शामिल है
किसान नेता जगमाल सिंह जग्गा ,मलकीत सिंह चीमा व गुणवंत चीमा टिकैत ग्रुप का कहना है अगर जल सत्याग्रह बावजूद चीनी मिल किसानों का बकाया भुगतान 14 दिन में और नए सत्र का भुगतान नहीं करती है तो 15 जनवरी को आयोजित किसान महापंचायत में शामिल हो रहे किसान नेता वीएम सिंह की मौजूदगी में किसान आंदोलन को धार देने का काम करेंगे किसानों ने एक स्वर में अपनी आवाज बुलंद करते हुए गन्ने का रेट ₹450 प्रति कुंटल के हिसाब से निर्धारित किए जाने की मांग की वहीं इस दौरान किसान नेता मलकीत सिंह चीमा टिकैत ग्रुप ने बताया कि बजाज चीनी मिल के पलिया ,खंभारखेड़ा इत्यादि जगहों पर लगातार गन्ने का भुगतान नहीं हो रहा है जिसके चलते किसानों का आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है और चीनी मिल के द्वारा लगातार भुगतान देने में देरी की जा रही है किसानों का कहना है कि अगर जरूरत पड़ी तो इस बार वह फिर से एक बड़ा आंदोलन करेंगे
वही इस दौरान जल सत्याग्रह करने काफी संख्या में किसान पहुंचे किसानों के भीड़ देखकर प्रशासन सकते में आ गया मौके पर लखीमपुर सीडीओ के द्वारा किसानों को मनाया गया और किसानों से ज्ञापन लिया गया,
इस दौरान किसानों ने बताया कि चीनी मिलों को 20 तारीख तक भुगतान करने का समय दिया गया है और अगर भुगतान नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन होगा इस दौरान बिंदा सिंह ,गुरवंत सिंह, बलदेव सिंह ,अनूप सिंह ,रसपाल सिंह ,लखविंदर सिंह, मलिक सिंह , मलकीत सिंह ,गुरुवंत चीमा के साथ सैकड़ों की संख्या में किसान शामिल रहे

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *