आक्रोशित किसानों ने मिल के चेयरमैन कुशाग्र बजाज का पुतला दहन कर अपना आक्रोष व्यक्त किया

संवादाता तुषार शुक्ला

गोला गोकरननाथ खीरी। स्थानीय वजाज चीनी मिल द्वारा किसानों के पिछले वर्ष लिखते गये गन्ने का भुगतान आज तक नहीं किते जाने से आक्रोशित किसानों ने मिल के चेयरमैन कुशाग्र बजाज का पुतला दहन कर अपना आक्रोष व्यक्त किया,
बकाया गन्ना भुगतान को लेकर कड़कड़ाती ठंड में गन्ना किसान आंदोलन पर है और लगातार आज पांचवें दिन स्थानीय गन्ना समिति परिसर में दिन रात धरनै पर बैठे हैं, भारतीय किसान यूनियन चढूनी के प्रदेश महासचिव अमनदीप सिंह संधू, जिला अध्यक्ष बलकार सिंह सहित बहुत बड़ी संख्या मे किसानों ने बजाज मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए अर्थी सजाई और चौराहे पर पुतले को दहन किया अमनदीप सिंह संधू ने कहा गन्ना विकास समिति में कड़कड़ाती ठंड में अपनी मेहनत के पैसा मांगने के लिए शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन हमारी कोई सुनने वाला नहीं है अपनी आवाज बजाज जी तक पहुंचाने के लिए पुतले का दहन किया गया है बजाज जी किसानों की दुर्दशा को समझें सरकार गंभीर हो किसानों का बकाया गन्ना भुगतान कराएं,
किसानों की समस्याओं को लेकर 3 जनवरी को गोला उपजिलाअधिकारी अनुराग सिंह के माध्यम से दिए गए ज्ञापन में माननीय मुख्यमंत्

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *