संवाददाता जमुई बिहार – चुन्ना कुमार दुबे
जमुई। भारतीय पुलिस सेवा के पराक्रमी पदाधिकारी सह बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल के डीआईजी एवं जमुई जिला के निवर्त्तमान पुलिस अधीक्षक जयंतकांत और उनकी धर्मपत्नी तथा प्रसिद्ध समाजसेविका डॉ. स्मृति पासवान अगामी 12 फरवरी को जमुई आएंगे और सदर प्रखंड अंतर्गत मरकट्टा मोहल्ला स्थित सीबीएसई मान्यता प्राप्त नामदार निजी शिक्षण संस्थान मणिद्वीप एकेडमी में आयोजित वार्षिक खेलोत्सव के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करेंगे। महामानव द्वय इस अवसर पर स्कूल के नव निर्मित भवन को अपने कर कमलों से पाठशाला परिवार को समर्पित भी करेंगे। स्कूल स्तर पर समारोह की तैयारी शुरू है।सर्वविदित है कि सीबीएसई मान्यता प्राप्त प्रसिद्ध निजी शिक्षण संस्थान ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा , सीबीएसई मान्यता प्राप्त नामचीन निजी शिक्षण संस्थान मणिद्वीप एकेडमी के निदेशक बी. अभिषेक और जिला उद्घोषक डॉ. निरंजन कुमार पटना जाकर उनके स्थायी आवास पर उनदोनों से शिष्टाचार मुलाकात की और संयुक्त रूप से आईपीएस अधिकारी जयंतकांत और समाजसेविका डॉ. स्मृति पासवान को जमुई आने का निमंत्रण दिया। महानुभाव द्वय ने जमुई जिलावासिययों की ओर से किए गए आग्रह को स्वीकार करते हुए तय कार्यक्रम में शामिल होने की स्वीकृति दी। अबतक तय कार्यक्रम के मुताबिक डीआईजी जयंतकांत एवं समाजसेविका डॉ. पासवान मणिद्वीप एकेडमी में निर्धारित समारोह में गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करेंगे और बेटे – बेटियों के साथ पाठशाला परिवार का मनोबल बढाएंगे।
उधर अंतःपुर के नारद मुनि बताते हैं कि डीआईजी जयंतकांत अपने जमुई आगमन के दरम्यान बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल और एसटीएफ के अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे और यहां स्थित केंद्र के साथ जवानों के क्रिया कलापों का जायजा लेंगे। उल्लेखनीय है कि जयंतकांत एसटीएफ के भी डीआईजी हैं।इधर डीआईजी जयंतकांत और डॉ. स्मृति पासवान के कार्यक्रम की जानकारी मिलते ही जिलावासी में पुलकित हैं। जमुई की जनता उनके स्वागत के लिए पलक पांवड़े बिछाए हुए हैं। सबों को महामानव द्वय के आगमन का बेसब्री से इंतजार है।