संवाददाताजमुई बिहार- चुन्ना कुमार दुबे
जमुई। जमुई जिले के सोनो थाना अंतर्गत जुगड़ी गांव के समीप अज्ञात अपराधियों ने दो युवक की गोली मार कर हत्या कर दी। मृतक की पहचान मनोज मांझी और बालेश्वर नामक व्यक्ति के रूप में की गई है। सोनो पुलिस घटना की सूचना पाकर नामित स्थान गई और शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए जमुई अस्पताल भेज दिया है। हत्या के बाद इलाके में भीषण दहशत व्याप्त है।पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मृतक कचरा चुनने का काम करता था। अज्ञात बदमाशों ने उन दोनों को गोली मार दी जिससे सम्बंधित व्यक्तियों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। उन्होंने नामित का दौरा किए जाने और वस्तुस्थिति से अवगत होने की बात बताते हुए कहा कि घटना का शीघ्र उद्भेदन कर लिया जाएगा।उधर सोनो पुलिस अपराधियों के संदिग्ध ठिकानों पर छापामारीशुरू कर दी है। सूत्रों से भी जानकारी ली जा रही है। इलाके में दहशत व्याप्त है।