कड़ाके की ठंड में किसान कैसे बचाएं अपनी फसलें


संवाददाता मंजीत शर्मा
पीलीभीत। पूरनपुर लगातार बढ़ रही शीतलहर से किसानों की बढ़ रही मुश्किलें आपकों बताते चलें पीलीभीत के थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के ग्राम पिपरा मुजप्ता में आवार पशुओं से किसानों की बढ़ रही मुश्किलें इस समय घना कोहरा एवं कड़ाके की ठंड पड़ रही है लेकिन किसान अपनी फसलों को दिन- रात रह कर रखाने के लिए मजबूर हैं। लेकिन इस धने कोहरे में पशु दिखाई नहीं देते और वह फसल चर जातें और फसल को गाज देते हैं जिसके चलते किसान बहुत परेशान हैं लेकिन ग्राम में अभी तक गोशाला नहीं बन वाया गया। किसानों का कहना है कि इन जानवरों को गौशाला में भिजवाया जाए या गोशाला बनवाया जाएं।

वहीं दूसरी तरफ जानवर भी परेशान इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है और यह बेजुबान पशु खुलें आसमान के नीचे ठंड के कारण परेशान है अगर बातें पशु की तो वह अपने पेट के लिए दरबदर भटक रहे हैं लेकिन इन बेजुबान पशुओं पर जिम्मेदार अधिकारियों की क्यों नज़र नहीं पड़ रही है इस तस्वीर में आप साफ तोर पर इन बेजुबान पशुओं का दर्द समझ सकते हैं।
पूरा मामला जनपद पीलीभीत के थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के ग्राम पिपरा मुजप्ता का है

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *