गया। शहर के रेड क्रॉस गया में काफी दिनों से एक नए आतुर वाहन ( एम्बुलेंस ) की आवश्यकता महसूस की जा रही थी।पहले से जो एक आतुर वाहन ( एम्बुलेंस ) था, पुराना हो जाने के कारण उसमें कभी कभी समस्या उत्पन्न हो जाती थी। इस सम्बन्ध में हर संभव प्रयास किया गया कि कहीं से भी इसकी कोई व्यवस्था हो जाये परन्तु हर ओर से निराशा हाथ लगने के पश्चात् अध्यक्ष उपेंद्र नारायण सिंह ने अपने व्यक्तिगत कोष से रेड क्रॉस, गया को एक नया आतुर वाहन उपलब्ध कराया गया है। रेड क्रॉस, गया के चेयरमैन उपेंद्र नारायण सिंह ने इसका विधिवत शुरारम्भ कर आम जनता की सेवा में समर्पित किया। उपस्थित लोगों ने चेयरमैन श्री उपेंद्र नारायण सिंह के इस निजी प्रयास की सराहना किया और यह कहा कि इस अमूल्य योगदान को सालों साल तक याद किया जाता रहेगा। इस अवसर पर रेड क्रॉस गया के उपाध्यक्ष डॉ. शिव बचन सिंह, सचिव सुबोध प्रकाश, कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार दे , संयुक्त सचिव डॉ. तनवीर उस्मानी, प्रबंधन समिति के सदस्य शिव कैलाश डालमिया, सुशीला डालमिया, डॉ. विजय जैन, डॉ. समीर जैन, अनूप केडिया, डॉ. कौशलेन्द्र प्रताप, प्रिय रंजन डायर , बिपेंद्र अग्रवाल , ध्रुव अग्रवाल, अमरेंद्र प्रताप, डॉ. विजय करण एवं श्री दिनेश सिंह सहित रेड क्रॉस परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित थे।