गया। डोभी थाना क्षेत्र अंतर्गत डोभी मोड़ से तीन नशेबाज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया तीनों नशेबाज शराब के नशे में धुत थे। जिसे ब्रेथ एनालाइजर से जांच के दौरान इनकी पुष्टि हुई है। इस दौरान डोभी मोड़ से तीनों नशेबाज को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस कार्रवाई में तीनों नशेबाज की पहचान कर ली गई है। जो इस प्रकार बताया गया है।धर्मेंद्र केसरी पिता छोटू प्रसाद केशरी डोभी निवासी, धीरज कुमार, पिता नन्हकू दास बाराचट्टी थाना क्षेत्र के धमना निवासी एवं तीसरा अनिल दास, पिता पदूम दास झारखंड राज्य के हंटरगंज थाना क्षेत्र के निवासी आबोदोहर बताए जाते है। इस मामले की कार्रवाई एसआई रंजन कुमार के द्वारा किया गया। सभी पुलिस गिरफ्त में आए व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में न्यायालय भेज दिया गया है।