संवाददाता तुषार शुक्ला
गोला गोकर्णनाथ खीरी। गोला गोकरननाथ खीरी में राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन द्वारा 2 जनवरी से बकाया गन्ना भुगतान और गन्ना मूल्य ₹450 प्रति कुंतल मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है आज किसानों ने 3 डिग्री छंद तापमान में गले में फांसी का फंदा डालकर प्रदर्शन किया राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिला अध्यक्ष अंजनी दीक्षित ने कहा वास्तव में बजाज जी के द्वारा बकाया गन्ना भुगतान न करने के कारण किसान कर्ज के दलदल में दबकर भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं घरों में पैसे अभाव के कारण घरेलू हिंसा होने की संभावना बनी रहती है वास्तव में किसानों के पास कोई रास्ता नहीं है कर्जे का फंदा किसानों के गले में पड़ा हुआ है उत्तर प्रदेश सरकार किसानों की दुर्दशा को संदेश दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश सरकार गन्ना मूल्य घोषित नहीं किया है जिसके कारण किसान और असमंजस में हैं गन्ना किसान ₹450 प्रति क्विंटल महंगाई देखते हुए अपना मूल्य मांग रहे हैं राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन का आंदोलन जब तक पुराना बकाया भुगतान किसानों के खातों में नहीं आ जाता और नए भुगतान लिखित वार्ता नहीं हो जाती निरंतर आंदोलन जारी रहेगा मंगलवार को गन्ना विकास समिति आंदोलन स्थल पर भगवान राम से रामचरितमानस का पूरा पाठ करके प्रार्थना की जाएगी सरकार अगर रामराज्य की कल्पना करती है तो मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के आदर्शों पर चलना चाहिए इस मौके पर बाल गोविंद वर्मा केदारनाथ धर्मेंद्र सिंह यादव जिला पंचायत सदस्य खूबचंद गौतम दुलीचंद वर्मा गंगा प्रसाद शुक्ला अनिल कुमार अवस्थी शंकरलाल सुरेश वर्मा श्यामसुंदर रामनरेश अमनदीप सिंह संधू बलकार सिंह गुरप्रीत सिंह ढिल्लों शिव शंकर लाल दलबीर सिंह गुरचरण सिंह जागेश्वर वर्मा हफीज अहमद खान जसकरण लाल प्रदीप कुमार अर्कवंशी सहित बहुत से किसान उपस्थित रहे