सरायकेला :: सरायकेला प्रखंड के मुरूप गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को डॉ माधुरी कुमारी एवं एएनएम प्रभा कुमारी द्वारा विद्यार्थियों को दैनिक स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देते हुए उन्हें विभिन्न रोग एवं बचाव के तरीके बताए गए। सामाजिक कार्यकर्ता सह स्थानीय निवासी हेमसागर प्रधान ने बताया कि इस दौरान विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विद्यालय के कक्षा 6 से 8 तक कुल 59 छात्र छात्राओं का डॉ माधुरी कुमारी के द्वारा शारीरिक जांच किया गया । उनका सहयोग एएनएम प्रभा कुमारी कर रही थी। शिविर में छात्र छात्राओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की बात कही गई। इसके साथ साथ आमतौर पर बच्चों को होने वाली बीमारियों के लक्षण के बारे में बताया गया। स्वास्थ्य खराब होने पर बच्चे को तुरंत चिकित्सा सलाह लेने की बात कही गई। मौके पर विद्यालय के प्रधान शिक्षक श्रीकांत किस्कू, सहायक शिक्षक सेमल प्रमाणिक,धर्मेंद्र प्रधान, शांति बेरा,मीरावती महतो, सामाजिक कार्यकर्ता हेमसागर प्रधान आदि उपस्थित थे।