संवाददाता तुषार शुक्ला
मितौली खीरी । थाना अध्यक्ष मितौली व पुलिस टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा अवैध शराब की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहद क्षेत्राधिकारी मितौली आदित्य कुमार गौतम के कुशल पर्यवेक्षण मे व प्रभारी निरीक्षक मितौली आलोक धीमान के कुशल नेतृत्व मे थाना मितौली पुलिस द्वारा अभियुक्त जगतू पुत्र मनोहर नि0 कस्बा व थाना मितौली जनपद खीरी को कस्बा मितौली से 12 ली0 अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरणो के साथ गिरफ्तार किया व राजकुमार पुत्र रामपाल निवासी सरैयां खुर्दा थाना मितौली जनपद खीरी को सरैया खुर्दा से 10 लीटर अवैध शराब शराब बनाने के उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया गया है जिसके विरूद्ध थाना हाजा पर मुकदमा आ0 स0 07/2023 धारा 60/(2) मु0अ0सं0 08/2023 धारा 60(2) आबकरी अधिनियम , के तहत थाना मितौली पुलिस टीम- उ0्प निरीक्षक शिवकुमार, रामबाबू शर्मा, हे0का0 राजकुमार का प्रेम नारायण राजपूत, का0 रेहान अली की टीम ने आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई