प्रतिनिधि रिंकु कुमार
गिरिडीह। जमुआ प्रखंड के अंतर्गत पंचायत चुंगलो के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में जहां 250से अधिक बच्चे को शिक्षा दिया जाता है वहां आज शुक्रवार को सरकार द्वारा दिया गया स्कूली ड्रेस तीसरा से पांचवां तक 105 सेट, छठा से आठवां तक 114सेट तथा पहला दूसरा का 57सेट दिया गया है।जिसमे आज 19 छात्र – छात्रा के बीच वितरण किया गया। प्रिंसिपल संदीप कुमार वर्मा ने कहा शेष बचे अगला दिन बच्चो के बीच बांटा जाएगा।।उक्त अवसर पर जिला परिषद सदस्य पिंकी वर्मा प्रतिनिधि मनीष जी चुंगलाे पंचायत मुखिया विकास मंडल ,महेंद्र रविदास,मोहन मंडल,अशोक मंडल तथा स्कूल के शिक्षक भी मौजूद थे।।जिला परिषद पिंकी वर्मा तथा विकास मंडल ने कार्यकर्म को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूल की व्यस्था ठीक है बच्चो पर पढ़ाई को लेकर विशेष ध्यान दिया जाय,सेशन पर सिलिब्स पूरा करे।। वहीं स्थानीय समाजसेविक अशोक मंडल ने मिडे मिल को लेकर स्कूल के अध्यक्ष प्रिंसिपल को फटकार लगाया कहा कि बच्चे को जिस तरह खाना मिलना चाहिए नही मिल रहा है स्कूल के शिक्षक टाइम से नही आ रहे है कहा की ये सब पर ध्यान दिया जाय।।वहीं स्कूल के शिक्षक ने भी कंप्लेन किया की स्कूल की चापानल विगत कई महीनो से खराब है इस पर कोई ध्यान नही देता ,साथ विकास मंडल ने तुरंत जमुआ की जई साहब से बात करके जल्द बनाने की आदेश दिया।