बिहार। किशनगंज चौहान होटल में वंचित मुक्ति मोर्चा, के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह झारखंड प्रभारी रामा शीश चौहान जी के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष प्राण चौहान जी की अध्यक्षता में ,पटना में होने वाली नोनिया, बिंद, बेलदार ,समाज की शैक्षणिक, राजनीत, रोजगार एवम आरक्षण जैसे मुद्दों पर विचार विमर्श के लिए दिनांक 10/1/2023 समय दिन 11 बजे से संध्या 3 बजे तक रबिंद्र भवन पटना में एक दिवसीय सम्मेलन को सफल बनाने के लिए अपने पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श करते हुए,श्री राम शीश चौहान ने कहा अब समय आ गया है सामंतवादी सरकार के खिलाफ जोड़दार आवाज उठाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पटना चले। आज हमारी पढ़ाई के साथ साथ रोजगार ,राजनीत एवम आरक्षण को जिस तरह के खत्म किया जा रहा है हमारे समाज की आने वाले बच्चों का भविष्य फिर गुलामी की ओर जा रहे है। शिक्षा पर GST लगाके पढ़ाई महंगाई इस लिए किया जा रहा है की हमारे समाज की गरीब बच्चे पढ़ नही सके, सरकारी नौकरी इसलिए समाप्त किया जा रहा है ताकि हमारे बच्चे फिर से ठेकेदारों का गुलामी कर सके, आरक्षण इस लिए खत्म कर रहे है की हमारी राजनीत भागेदारी खत्म हो सके ,ताकि हम अपना हक और अधिक को ना मांग सके। आज अगर हम एक नही हुए ,जो हमने इतिहास में पढ़े है किस तरह सम्मांतवादी के लोग हमारे पूर्ववाजो को शोषण किया है अब हमलोगो के बच्चो के साथ सुरु होने वाला है।देश और समाज को बचाना है तो देश से बीजेपी सरकार को हटाना ही एक मात्र विकल्प है ।हम आशा करते है की एक दिन पूरे परिवार के साथ पटना पहुंचकर अपनी चटनी एकता का परिचय दे। और अपनी बुजुर्गो के त्याग और बलिदान से जो मुझे मिला है आरक्षण को बचाया जा सके। मैं आशा करता हु की सीमांचल से हमारी भागे दारी अधिक हो।