खांसी के मरीजों के बलगम परीक्षण के एसीएमओ ने दिए निर्देश

मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का औचक निरीक्षण करने ओयल पीएचसी पहुंचे थे एसीएमओ डॉ अनिल कुमार गुप्ता

संवादाता तुषार शुक्ला

लखीमपुर खीरी। आमजन तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के उद्देश्य से रविवार को शासन के निर्देश पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला लगाया जा रहा है। जिससे एक ही छत के नीचे मरीजों को एलोपैथ सहित होम्योपैथिक आयुर्वेदिक चिकित्सा का लाभ मिल सके।
मेले में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का स्थलीय निरीक्षण करने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार गुप्ता रविवार को पीएचसी ओयल पहुंचे। जहां पर उन्होंने पहुंचे हुए मरीजों से बात की। उन्होंने बताया कि ठंड का प्रकोप बड़ा है, परंतु उसके बावजूद निरीक्षण के समय दोपहर 12 बजे तक करीब 42 मरीज मेले में आए थे। जिनको चिकित्सकों द्वारा परामर्श व दवाएं वितरित की गई थी। इसी के साथ उन्होंने कहा कि खांसी के आ रहे मरीजों की बलगम की जांच भी कराई जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि संभावित कोरोना के खतरे को देखते हुए सभी से कोरोना के नियमों का पालन करने की अपील की गई है और अधीनस्थों को यह निर्देश दिए गए हैं कि कोविड-19 से संबंधित लक्षण दिखने पर तत्काल प्रभाव से उसकी आरटीपीसीआर जांच कराई जाए और पॉजिटिव आने पर जिनोम सीक्वेंसिंग भी कराई जाए। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने बताया कि मेले में जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी वह सभी उपस्थित थे और दवाएं भी उपलब्ध थीं। एलोपैथ सहित होम्योपैथी व आयुर्वेद चिकित्सक भी मेले में मौजूद थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *