प्रतिनिधि / मृगेंद्र सिंह
बेंगाबाद। नये साल 2023 के आगाज के साथ ही एक और जहां नववर्ष की बधाई देने को लोग आतुर दिखे वहीं इससे ज्यादा और नए साल पर पिकनिक मनाने वाले लोगों को विभिन्न क्षेत्रों में अपने दोस्तों के साथ जाते हुए देखा गया। नववर्ष के पहले दिन लोगों ने खूबसूरत जगहों पर पिकनिक मना कर नए साल का स्वागत और शुभारंभ किया। पिकनिक स्पॉट में ख्याति बटोर रहा खंडोली डैम सैलानियों से दिनभर पटा रहा ।डैम तट के चारों ओर पिकनिक का आनंद लोगों ने लिया ।नये साल के स्वागत में सैलानी अपने साथ डीजे की बुकिंग कर पर्यटक स्थल खंडोली में नाचते गाते और मस्ती में थिरकते देखे गए। सुबह से ही यहां का नजारा काफी मनोहारी बना रहा। लोगों का आना जाना देर तक जारी रहा कुछ युवा वर्गों ने अपने साथियों के साथ खंडोली पर्यटक स्थल डैम में स्नानादि से निवृत्त होकर पार्क में घूम कर खूब मौज मस्ती की वही पिकनिक स्पॉट के रूप में खंडोली डैम पर्यटक स्थल पर पिकनिक मनाया ।बेंगाबाद क्षेत्र के चारों ओर से डीजे की धुन पर टोलियों को खंडोली डैम जाते देखा गया। लोग अपने साथ पिकनिक के सारे साधन लेकर यहां आए और स्पोर्ट को खूबसूरती को मोबाइल तथा कैमरे में कैद किया। बता दें गिरिडीह के अलावे धनबाद बोकारो देवघर चिरकुंडा सहित बिहार बंगाल के लोग यहां पहुंचे और नया साल का लुत्फ उठाया । इधर बेंगाबाद थाना के पुलिस कर्मी सभी जगह पर अपनी नजर बनाए रखा था ताकि किसी भी आगंतुक सेलानी को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने पाये।