प्रतिनिधि / रिंकु कुमार,
गिरिडीह। अंग्रेजी नये साल के मौके पर पंचायत पूर्णिडीह के कंचनपुर बराकर घाट में प्रत्येक साल हजारों की संख्या में लोग टोली बनाकर पिकनिक मनाने आते हैं इस वर्ष भी हजारों की संख्या में लोग ने पिकनिक मानये इसी कड़ी में स्थानीय पंचायत समिति सदस्य अनिल कुमार शर्मा ने भी ग्राम के युवाओं के साथ पिकनिक मनाया पूस महीने में फुसालो मनाने के परम्परा को लेकर बाहर में भोजन बनाकर खाने की होती है मौके पर पंसस अनिल कुमार शर्मा ,उपमुखिया पति संदीप कुमार ,अमरनाथ सिंह,भोला साव,रोहित साव,दीपक साव,प्रदीप,दीपक,लालमणि,चन्दन, तुलसी पासवान, पुरेश, राजेश,बलराम,गुड्डू,आशीष,मयंक, कुलदीप,आदि रहे।
Categories: