गया। निर्वतमान डिप्टी मेयर अखौरी औकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव की मेहनत रंग लाई, लेकिन हालांकि अपने वार्ड 11 चुनाव हार गए। लेकिन उनकी मेहनत मेयर एवं डिप्टी मेयर के निर्वाचित होने में काम आई। श्रीवास्तव ने मेयर एवं डिप्टी मेयर के पद को अपनी प्रतिष्ठा बना रखी थी। इसके लिए उन्होंने दिन रात एक कर दिया था। उन्होंने अपने हर समय मेयर एवं डिप्टी मेयर चुनाव को सफल लगाकर गया नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर को जिताने का काम किया। भाजपा द्वारा मेयर उम्मीदवार डॉ श्याम देव पासवान को अपना समर्थन देने के बाद से श्रीवास्तव भाजपा विरोधी दलों को एक करना शुरू कर दिए थे ।उन्होंने हर दल के वरिष्ठ लोगों के साथ मंच साझा किया तथा मेयर एवं डिप्टी मेयर पद के लिए समर्थन मांगा था। उनकी यह मेहनत रंग लाई और काम आया और आज मतगणना के दावे उनके चेहरे पर खुशी जाहिर दिख रही थी।वे कहते गणेश पासवान फिर से मेयर पद पर काबिज हो गए वहीं डिप्टी मेयर पर चिंता देवी।