गया। गया नगर निगम के पूर्व स्थाई समिति के सदस्य सह नव निर्वाचित हुए वार्ड पार्षद 7 के चुन्नू खा ने सभी गया वासियों के साथ साथ वार्ड 7 के सभी जनता जनार्दन को आभार व्यक्त किया और नव वर्ष कि हार्दिक शुभकामनाए दी आप सभी का नया वर्ष खुशियां लेकर आए,आपलोगो ने मुझपर विश्वास किया उसके लिए आभार व्यक्त किया, वार्ड में 7 की हर बढे बुढे नोजावान को बधाई दी है वार्ड पार्षद को बधाई देने वालो मे मो नवाब,सेठी,मो समीम,मो नैयर, महिला विकास मंच सह पत्रकार सह समाजसेवी धीरज गुप्ता, नमीम अहमद,इमतेआज अहमद आदी काफी संख्या में लोग ने चुन्नू खा को दी बधाई।
Categories: