संवादाता तुषार शुक्ला
गोला। अर्कवंशी सेवा समिति गोला की ओर से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गोल गन्ना मिल में चाय और बिस्कुट का किसानों और राहगीरों को वितरित किया गया और नए साल की शुभ कामनाएँ देते हुए बधाई दी सेवा समिति के संस्थापक श्री बबलू सिंह अर्कवंशी ने यह निर्णय लिया कि सेवा समिति हर वर्ष गरीब और जरूरतमंदों की सेवा निरंतर जारी रखेगा सह संस्थापक राजेश सिंह अर्कवंशी ने कहा कि अर्कवंशी समाज के हर बच्चे को शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए और समाज से लगाव रखना चाहिए ताकि अर्कवंशी समाज उन्नति की ओर बढ़े कार्यक्रम में उपस्थित रहे सेवा समिति के संस्थापक श्री बबलू सिंह अर्कवंशी सह संस्थापक राजेश सिंह अर्कवंशी, रिंकू अर्कवंशी कमलेश अर्कवंशी प्रदीप सूर्यवंशी मनोज अर्कवंशी डॉ राजेश अर्कवंशी,अरविंद गुप्ता, शिवम सिंह दीक्षित जी गुप्ता जी आदि सदस्य मौजूद रहे