गम्हरिया। ट्रांसपोर्ट बॉयज क्लब द्वारा आदित्यपुर- 2, रोड नंबर- 18 स्थित आजाद मैदान में 31 दिसंबर से दो दिवसीय प्रदीप घोष सह राजीव रंजन मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थे l उन्होंने टूर्नामेंट के विजेता टीम इच्छापुर बॉयज को पुरस्कार स्वरूप ₹6000 एवं ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम महाकाल इच्छापुर को ₹4000 एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित कियाl साथ ही साथ मैन ऑफ द मैच एवं मैन ऑफ द सीरीज को भी पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व पार्षद सतीश मिश्रा, अधिवक्ता संजय कुमार, राकेश प्रसाद, बाबा आश्रम के समाजसेवी संजय प्रसाद उपस्थित थे। दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में ट्रांसपोर्ट बॉयज क्लब के अध्यक्ष राकेश पांडे, मनीष, सुशील, हर्ष, उज्जवल, दीपक, सचिन, विकास, कुंदन, आयुष, शुभम की सराहनीय भूमिका रही। इससे पूर्व कल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन राकेश प्रसाद, राकेश पांडे, रवि रंजन ने किया थाl अंपायर की भूमिका उपेंद्र, सोना एवं कुंदन ने निभायी।