धनबाद ईना कुंडू का 31 दिसंबर 2022 को सेवानिवृत्त हुए,धनबाद कैरिज एंड वैगन विभाग में आज समारोह का आयोजन किया गया,जिसमें रेलवे अधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद, सीनियर डीएमई,यूनियन के पदाधिकारी और रेल कर्मचारियों ने भाग लिया,इस कार्यक्रम में सबसे पहले मीणा कुंडू को गुलदस्ता और फूल की माला पहनाकर स्वागत किया गया.फिर अंग वस्त्र देकर सम्मान किया गया,आपको बता दें कि वह यूनियन ईसीआरकेयू में पहला महिला धनबाद से महिला विंग के जोनल सेक्रेटरी बनी,उपस्थित सभी लोगों ने उनके बारे में बारी-बारी से प्रशंसा किए,आज का इस कार्यक्रम में रेलवे अधिकारी, यूनियन पदाधिकारी और रेल कर्मचारी उपस्थित थे।
आज इस कार्यक्रम मे नेताजी सुभाष,जेके साहू,सी एस प्रसाद,टी के साहू,ए के दा,एन के खवास,सोमेन दत्ता,मंजू बबीता,कुंती,ट्रेनिंग स्कूल के इंचार्ज शोभा कांगड़ी विभा,लक्ष्मी,कोहली, संजू, नीलम,मालती,बालिका,प्रीति, अदिति उपस्थित हुई।