गया। गया नगर निगम अब सुर्खियों में हर जगह एक ही चर्चा सफाई कर्मी से सब्जी बेचने वाली बनी उपमहापौर पहले गया नगर निगम में सफाई कर्मी का काम किया और जब से उड़ती हुई तो सब्जी बेचने लगी यह कहानी किसी और की नहीं बल्कि कल हुए चुनाव परिणाम के बाद गया नगर निगम के उपमहापौर पद पर जीत हासिल करने वाली चिंता देवी की है उन्होंने यह निकाय चुनाव में अपने विरोधी दिव्यानंद को 15663 वोटों से हराकर डिप्टी मेयर की कुर्सी हासिल की चुनाव में चिंता देवी को 50417 वोट मिले तो दिव्य आनंद को 34714 इनकी कहानी हर के जवानों पर आज सुनी जा रही है हर जगह एक ही चर्चा हो रहा है शहर में जो लगाती थी झाड़ू सफाई कर्मी के रूप में 68 वर्षीय चिंता देवी ने शहर के सड़कों पर झाड़ू साफ किया करती थी वह इस वर्ष के अंतिम दिनों में सेवानिवृत्त होने के बाद केदारनाथ मार्केट में सब्जी बेचने का काम किया करती थी शहर के मालनपुर मोहल्ले के रहने वाली चिंता देवी ने अपनी जीत को जनता का आशीर्वाद बताया उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जीवन में कल्पना भी नहीं किया था कि जहां सफाई कर्मी के रूप में काम करती थी वहां डिप्टी मेयर का पद संभालने का अवसर जनता द्वारा दिया जाएगा इससे पूर्व डिप्टी मेयर ओंकारनाथ श्रीवास्तव श्रीवास्तव का भी मत चिंता देवी को मिला इसे लगातार प्रयास से जनता के हाथों को से निर्वाचित हुई विकास का काम कर जनता का विश्वास पर खरा उतरूंगा कान्हा गया कि नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर चिंता देवी ने कहा सबसे बड़ी आश्चर्य की बात है कि जिन डिप्टी मेयर को चिंता देवी ने धन्यवाद दिया वह अपने वार्ड से चुनाव हार गए चुनाव क्षेत्र में किन्नर की भूमिका निभा रहे मोहन श्रीवास्तव स्थान पर उनकी समर्थित उम्मीदवार चिंता देवी का पद संभालेंग